t20 world cup 2024 west indies squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम ने अपने 15 सदस्यों का ऐलान कर दिया है। जिसमें वेस्टइंडीज टीम की की कप्तानी रोवमन पॉवेल समालते हुए नजर आयेंगे।आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट के मेजबान देश वेस्टइंडीज ने अपने 15 सदस्यों का ऐलान आखिरकार कर दिया है। जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी रोवमन पॉवेल समालते हुए नजर आएंगे।
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है और उनमें से सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपने 15 सदस्यों का ऐलान 29 अप्रैल को ही कर दिया है। लेकिन आज शाम यानी तीन अप्रैल को वेस्टइंडीज ने अपने 15 सदस्यों का ऐलान आखिरकार कर दिया है। इसमें खास बात यह है कि गाबा का घमंड तोड़ने वाला शमर जोसेफ को भी शामिल किया गया है। और सिमरन हेटमायर की वापसी भी हुई है।
शमर जोसेफ को मिला मौका, सिमरन हेटमायर की टीम में वापसी
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषणा हुई वेस्टइंडीज की टीम को लेकर बात की जाए तो, उसमें कप्तानी रोवमन पॉवेल के कंधों पर सौपी गई है। वही टीम में सिमरन हेटमायर की वापसी देखने को मिली है। जिनको इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई T20 सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके अलावा आस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज शमर जोसेप को भी पहली बार वेस्टइंडीज की टी20 टीम में शामिल किया गया है।
बता दे की विंडीज टीम को ग्रुप सी में जगह मिली है। जिसमें वह अपना ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला 2 जून को पापुआ न्यू गिनी टीम के खिलाफ खेलेगी। वही दूसरा मुकाबला 9 जून को युगांडा के खिलाफ जबकि तीसरा 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, और चौथा 18 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में विंडीज टीम 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जितने में सफल रही है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम
रोमन पावर (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, सिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर जोसेफ, अल्ज़ारी जोसेफ (उपकप्ता), गुडाकेश मोती।
Conclusion
हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सुझाव या सवाल के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।