RR Vs DC Dream11 Team Prediction in Hindi: ऐसे बनाया आज के मैच की Dream11 टीम, आज ये खिलाड़ी करेगा तगड़ा प्रदर्शन

RR Vs DC Dream11 Team Prediction in Hindi: आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगी। यह मुकाबला राजस्थान के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। हम आपको इस आर्टिकल में मैच से संबंधित सभी जानकारी जैसे की पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, टीम स्क्वाड, Dream11 टीम इत्यादि की जानकारी देने वाले हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

IPL 2024 RR Vs DC Match Details

मैचSRH Vs MI
दिनांक28 मार्च 2024, शाम 07:30 बजे से
मैदानसवाई मान सिंह स्टेडियम
लाइव कहाँ देखेंJio Cinema, Star Sports, Talkkhel.com

RR Vs DC Match Preview

राजस्थान की टीम इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। उन्होंने पहला मैच इसी मैदान पर खेला था और जीत दर्ज की थी। उनके पिछले मैच की बात करें, तो राजस्थान का पिछला मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला गया था। जहां पहलेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन के 52 गेंदों पर 83 रन और रियान पराग के 29 गेंद पर 43 रन की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 193 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 173 रन ही बना सकी और राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से मैच जीत लिया था।

वही दिल्ली अपना पहला मैच हार गई थी। उनका पहला मैच पंजाब के साथ था। जहां दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। जिसके जवाब में सैम कारण के 47 गेंद पर 63 रन के शानदार पारी की बदौलत पंजाब ने 19.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से मैच जीत लिया था। बता दे, राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। जबकी, दिल्ली कैपिटल्स 9वें स्थान पर है। आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेंगे।

आखिरी 10 मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन

विवरणRRDC
मैच खेले1010
जीत45
औसत स्कोर166169
उच्चतम स्कोर214/2223/3
न्यूनतम स्कोर59/10127/10

RR Vs DC Pitch Report in Hindi

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच संतुलित रहने की उम्मीद है। इस पिच से तेज गेंदबाजों को गति और बाउंस मिलेगा। लेकिन दूसरी पारी में पिच धीमी होनी की उम्मीद है जैसा कि पिछले मैच में देखने को मिला था। इस पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मदद मिलने वाली है।

  • पिच: संतुलित
  • अनुमानित स्कोर : 160-170
  • पहली पारी का औसत स्कोर : 149 रन
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर : 137 रन
  • इस मैदान पे ये आईपीएल का 54वां मैच होगा।
  • कुल मैच – 53, पहले बैटिंग करके जीते – 19, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके जीते – 34
  • इस मैदान पे पहली पारी में औसतन 6 विकेट जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट गिरते हैं।
  • मौसम : आसमान साफ रहेगा, तापमान 30°C, बारिश की संभावना नहीं है.
  • टॉस जीतने वाली 57% टीमों ने पहले गेंदबाजी करना पसंद किया।
  • जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40% मैच जीती हैं।
  • पिछले 10 मुकाबलों में 62 विकेट तेज गेंदबाजों ने जबकि 48 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं।

RR और DC का आखिरी 5 मैच

राजस्थान रॉयल्स (RR)WWLWL
दिल्ली कैपिटल्स (DC)LLWLL

RR Vs DC Head to Head

आईपीएल इतिहास में अब तक राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 14 जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मुकाबले जीते हैं। बता दे कि, इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं और राजस्थान रॉयल्स ने 4 जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 2 मुकाबला जीते है।

विवरणजानकारी
कुल मैच27
RR जीता14
DC जीता13
टाई0
कोई परिणाम नहीं0

RR और DC के बीच मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

बल्लेबाजरन
अजिंक्य रहाणे (RR)611
ऋषभ पंत (DC)357
जोस बटलर (RR)335
वीरेंद्र सहवाग (DC)295
डेविड वार्नर (DC)293

RR और DC के बीच मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

गेंदबाजविकेट
अमित मिश्रा (DC)20
फ़रवीज़ महरुफ़ (DC)11
कगिसो रबाडा (DC)9
ट्रेंट बोल्ट (RR)9
शेन वॉटसन (RR)9

RR Vs DC Possible Playing 11

RR प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।

DC प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा।

RR Vs DC टॉप फैंटसी पिक्स/टिप्स

संजू सैमसन का आईपीएल में औसत 29 का है और पिछले मैच में उन्होंने 52 गेंद पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे मैं आज भी उनसे कप्तानी पारी खेलने की उम्मीद है।

  • Small लीग में C/VC के बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
  • 30+ रन बनाएंगे और विकेट कीपिंग से भी पॉइंट्स दिला सकते हैं।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले मैच में 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उनका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। ऐसे में आज उनसे विकेट निकालने की उम्मीद होगी।

  • C/VC के बेहतरीन विकल्प
  • कम से कम 2 विकेट लेंगे और बल्ले से भी 20+ रन बना सकते हैं।

खलील अहमद नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने 43 आईपीएल इनिंग में 57 विकेट लिए हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने 43 रन देखकर दो विकेट लिए थे।

  • Safe Pick
  • कम से कम 2 विकेट लेंगे।

अक्षर पटेल गजब की लय में नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में भी उनके बल्ले से 21 रन आए थे। उन्होंने आईपीएल करियर में 112 विकेट भी लिए हैं। ऐसे में आज उनसे जबरदस्त ऑलराउंडर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

  • C/VC के बेहतरीन विकल्प
  • 30+ रन बना सकते हैं और साथ ही 1 या 2 विकेट ले सकते हैं।

ऋषभ पंत भी जबरदस्त कमबैक कर चुके हैं और उनका राजस्थान के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। ऋषभ पंत ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अब तक कुल 357 रन बनाए हैं। ऐसे में आज उनसे एक जबरदस्त कप्तानी पारी की उम्मीद रहेगी।

  • Small लीग में C/VC के बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
  • 35+ रन बनाएंगे और विकेट कीपिंग से भी पॉइंट्स दिला सकते हैं।

RR Vs DC Dream11 Team Prediction in Hindi

Dream11 Team-1

  • विकेटकीपर: जोस बटलर, संजु सैमसन, ऋषभ पंत
  • बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, यशस्वी जायसवाल
  • ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, रियान पराग
  • गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव
  • कप्तान: जोस बटलर
  • उपकप्तान: मिचेल मार्श

Dream11 Team-2

  • विकेटकीपर: जोस बटलर, संजु सैमसन, ऋषभ पंत
  • बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, यशस्वी जायसवाल
  • ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, रियान पराग
  • गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव
  • कप्तान: यशस्वी जायसवाल
  • उपकप्तान: मिचेल मार्श

RR Vs DC Captain & Vice Captain Picks

  • कप्तान/उपकप्तान: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, संजु सैमसन, ट्रेंट बोल्ट, अक्षर पटेल

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। फेंटेसी ऐप्प पर टीम बनाना आसान है इसलिए इसकी आपको आदत भी लग सकती है। इसमें आपका वित्तीय जोखिम भी शामिल है। इसलिए इसे आप अपनी जिम्मेदारी पर खेलें। हम आपको किसी भी फेंटेसी ऐप्प पर टीम बनाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं। हम आपको सिर्फ एजुकेशन परपस से सभी जानकारी प्रदान करते है।

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आईपीएल 2024 का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले का सभी जानकारी जैसे पिच रिपोर्ट, संभावित 11, हेड टू हेड, प्लेइंग 11, और Dream11 टीम दे दिया है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप Dream11 की फाइनल टीम चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं। यहां आपको हर दिन लाइन-अप के बाद फाइनल टीम मिलती है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment