ICC ने T20 World Cup 2024 के लिए अम्पायर्स और मैच रेफरी की लिस्ट किया जारी

T20 World Cup 2024 Umpires And Match Referees List: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ICC ने मैच रेफरी और अम्पायर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें ICC ने 20 अंपायर्स और 6 मैच रेफरी को चुना है। जिसमें तीन भारतीय भी शामिल है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए अब काफी कम समय बचा हुआ है। और कुछ टीमों का ऐलान भी हो चुका है हालांकि कुछ टीमों का ऐलान होने के लिए अभी भी बाकी है।

इसी बीच आईसीसी ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए मैच अधिकारियों की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। जिसमें 20 अम्पायर्स और 6 मैच रेफरी को जगह मिली है। जिसमें 2 भारतीय अम्पायर्स और एक मैच रेफरी भी शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। जिसमे 28 दिनों के अंदर 9 अलग-अलग वेन्यू पर कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

कुमार धर्मसेना और क्रिस गेफिनी को मिली जगह

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के 9वें सीजन को लेकर जारी की गई मैच ऑफिशल्स की लिस्ट में साल 2022 में खेले गए पिछले इवेंट के फाइनल मुकाबले में अम्पायर्स की भूमिका निभाने वाले कुमार धर्मसेना, क्रिश गेफेनी और पॉल रिफिल को इस बार भी जगह मिली है। वहीं मैच रेफरी की लिस्ट में सबसे अनुभवी रंजन मदुगले भी शामिल हैं। जिनको सभी फॉर्मेट में इस भूमिका में अब तक देखा गया है।

जैफ क्रो भी इस लिस्ट में भी नाम शामिल हैं जिनको अब तक सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में रेफरी की भूमिका निभाने का अनुभव हासिल है। क्रो ने 175 टी20 मैचों में इस जिम्मेदारी को निभाया है। मैच ऑफिशल्स की लिस्ट में भारत से 2 अम्पायर्स और 1 मैच रेफरी को भी चुना है। जिसमें दो अम्पायर्स जयारमन मदनगोपाल और नितिन मेनन है। इसके आलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ जो की एक मैच रेफरी के रूप में भूमिका निभाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अम्पायर्स की लिस्ट

कुमार धर्मसेना, क्रिश गेफेनी, क्रिस ब्राउन, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्ड्स्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अलाउद्दीन पालेकेर, रिचर्ड इलिंगवर्थ, जयारमन मदना गोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, रशीद रियाज़, पॉल रिफिल, लेंगटोन रुसेरे, शाहिद साइकट, रोडनी टकर, अलेक्स वॉर्फ, जोएल विल्सन, आसिफ याकूब।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच रेफरी की लिस्ट

डेविड बून, जैफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रूयु पायक्रोफ् , रिची रिचर्ड्सन, जगवल श्रीनाथ।

Conclusion

हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तोआप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सुझाव या सवाल के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment