CSK New Captain: एक हैरानी भरे फैसले में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच से ठीक 1 दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को पिछले विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाया गया है। आईपीएल ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ना है। आईपीएल ने ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर जारी करते हुए लिखा- पेश है चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़।
भारत के लिए 6 वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुके ऋतुराज 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे और पांच बार की चैंपियन टीम के लिए 52 मैच खेल चुके हैं। पिछले साल ऋतुराज ने 16 मैच में 147.50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे। सीएसके ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ऋतुराज गायकवाड को दी है।
ऋतुराज 2020 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का अहम हिस्सा रहे है और आईपीएल में 52 मैच खेल चुके हैं। धोनी इस सत्र के बाद संभवत खेल से विदा लेंगे। लिहाजा उनकी मौजूदगी में टीम इस बदलाव की जरूरत महसूस कर रही होगी। चलिए समझते हैं क्यों धोनी को रिप्लेस करने की जरूरत पड़ी
OFFICIAL STATEMENT: MS Dhoni hands over captaincy to Ruturaj Gaikwad. #WhistlePodu #Yellove
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2024
एमएस धोनी की उम्र हो गई है, सीएसके भविष्य की ओर देखना चाहेंगे
धोनी 42 साल के हो चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं कि, वह अभी भी कई युवा खिलाड़ियों से अधिक फिट है। लेकिन लगातार विकेट कीपिंग करना और फिर सारे प्रेशर को झेलना अतिरिक्त बोझ की तरह है। धोनी खुद भी चाहते होंगे कि, अब वह खेल को एक खिलाड़ी के रूप में एंजॉय करें। दूसरी ओर कभी ना कभी तो धोनी को कप्तानी छोड़नी ही थी, यह हर कोई जानता है। इसे देखते हुए धोनी ने खुद ही यह फैसला किया होगा कि, टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो उनकी तरह सोचे और लम्बे समय तक टीम के कप्तान रहे।
एम एस धोनी खुद भी चाहते हैं टीम छोड़ने से पहले कप्तान को परखे
ऋतुराज गायकवाड डोमेस्टिक क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी कर चुके हैं, और एशियाई गेम में भारत को गोल्ड भी जितवा चुके हैं। धोनी के मैदान पर रहते उन्हें परखना आसान होगा। ऋतुराज धोनी के तरह कूल भी दिखते हैं, वह शांत रहते हैं, और चेन्नई सुपर किंग्स को ऐसे ही लीडर की जरूरत भी है। धोनी ने रवींद्र जडेजा को मौका दिया था, लेकिन वह एक्सपेरिमेंट सफल नहीं रहा था।
एमएस धोनी की इंजरी और फिटनेस भी एक बड़ा कारण
इरफान पठान ने धोनी की इंजरी पर अपडेट दिया था कि, वह पूरी तरह फिट है और अभी आसानी से टूर्नामेंट खेल सकते हैं। हालांकि, धोनी कितना फिट है यह उनसे बेहतर कोई नहीं जानता होगा। पिछले सीजन को उन्होंने घुटने की चोट के साथ खेला था। अब इस सीजन में अगर उन्हें चोट लग जाती, तो फ्रेंचाइजी के लिए मुश्किलें हो सकती थी।