आरसीबी से छीना WPL 2024 पॉइंट टेबल में नंबर वन का ताज, अब ये टीम है टॉप-1 पर

WPL 2024 Updated Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का सातवां मुकाबला गुरुवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में आरसीबी को 25 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु की इस सीजन की पहली हार है और इस हार के साथ उन्हें प्वाइंट टेबल में भी नुकसान हुआ है। आरसीबी के सर से इस हार के बाद प्वाइंट टेबल में नंबर वन टीम का ताज छिन गया है और यह ताज और किसी ने नहीं दिल्ली कैपिटल ने ही छीना है। जी हां, DC यह मैच जीत कर WPL 2024 की प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

मेग लैनिंग की अगवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से दो मैच जीत कर टीम प्वाइंट टेबल के टॉप पर है। दिल्ली के अलावा बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस ने भी दो-दो मुकाबले जीते हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर है।

WPL 7 मैच के बाद प्वाइंट टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स321004+1.271
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर321004+0.705
मुंबई इंडियंस321004-0.182
यूपी वॉरियर्स312002-0.357
गुजरात जाएंट्स202000-1.968

कैसा रहा RCB Vs DC मुकाबला?

दिल्ली कैपिटल्स में गुरुवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के सातवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों के अंतर से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल ने शेफाली वर्मा की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन बना सके और 25 रन के अंदर से मैच हार गई। कप्तान स्मृति वंदना की 43 गेंद पर 74 रन की आतिशी पारी पर पानी फिर गया।

स्मृति वंदना ने 74 रन की तेज पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे। लेकिन उनके अर्धशतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 169 रन ही बना सके। इस तरह पहले दो मैच में जीत दर्ज करने वाली आरसीबी की जीत की ले टूट गई। मंधाना के अलावा अन्य बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सकी थी।

मंधना और सोफी डेविने ने पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जिससे लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं दिख रहा था। नौंवे ओवर में डेविने के आउट होने के बाद यह साझेदारी टूटी जिसके बाद मंधना ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष के साथ 45 रनों की साझेदारी की। पर वह मारिजाने काप की गेंद पर बोल्ड हो गई। इसके बाद घोष ने लगातार दो छक्के जड़कर उम्मीदें जगाई। लेकिन 15वें ओवर की पहली गेंद पर वह भी आउट हो गई। तब स्कोर तीन विकेट पर 138 रन था। टीम ने इसके बाद 6 विकेट सिर्फ 30 रन के अंदर गवा दिए।

शेफाली वर्मा की आतिशी अर्धशतकीय पारी

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा के तेज तर्रार अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 5 विकेट पर 194 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर किया था। शैफाली ने 31 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के जमाए। उन्होंने कप्तान मेग लेनिंग के शुरू में ही आउट होने के बाद एलिस कैप्से के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी की थी।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment