IPL Me Sabse Jyada Run: आईपीएल इतिहास में भारतीय खिलाडी विराट कोहली 7000 रनों के आंकड़े को भी पार करकेआईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 237 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7263 रन बनाए हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
भारत में क्रिकेट जगत के महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल मैच में भारतीय खिलाड़ी किंग कोहली ने नया कृतिमान को हासिल कर लिया है। उन्होंने अभी तक कुल 237 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7263 रन बना चुके हैं। साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
हालांकि वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं है, बल्कि उनके अलावा कई और भारतीय खिलाड़ी भी इस टॉप लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह को बनाई है,और इनमे एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। जो टॉप 3 में आते हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आईपीएल जगत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी के बारे में आपको बताएंगे।
IPL Me Sabse Jyada Run TOP 1
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि RCB की ओर से खेलने वाले भारतीय खिलाडी विराट कोहली आईपीएल इतिहास में कुल 237 मैच खेले हैं। जिसमें कि उन्होंने 7263 रन बनाए हैं, उन्होंने 229 इलिंग मैच भी खेले है, जिसमे वह 34 बार नावाद रहे थे। कोहली का औषत स्ट्राइक रेट 36.68 का है, वही उसके नाम आईपीएल इतिहास में 7 सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
कोहली ने पूरे आईपीएल इतिहास में अभी तक 643 चौके और 234 शानदार छक्के लगाए हैं, और इसी के साथ कोहली ने पूरे विश्व में अपने नाम के कृतिमान को और भी शानदार बनाया है।
TOP 2
आईपीएल टीम किंग्स 11 पंजाब यानि PBKS की ओर से खेलने वाले भारतीय खिलाडी शिखर धवन आईपीएल इतिहास में कुल 217 मैच खेले हैं। जिसमें कि उन्होंने 6617 रन बनाए हैं। धवन का औषत स्ट्राइक रेट 35.38 का है, उन्होंने 216 इलिंग मैच भी खेले है, जिसमे वह 29 बार नावाद रहे थे।वही उसके नाम आईपीएल इतिहास में 2 सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
धवन ने पूरे आईपीएल इतिहास में अभी तक 750 चौके और 148 शानदार छक्के लगाए हैं, और इसी के साथ धवन ने पूरे विश्व में अपने नाम के कृतिमान को और भी शानदार बनाया है
TOP 3
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स यानि DC की ओर से खेलने वाले डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास में कुल 176 मैच खेले हैं। जिसमें कि उन्होंने 6397 रन बनाए हैं, उन्होंने 176 इलिंग मैच भी खेले है, जिसमे वह 22 बार नावाद रहे थे। डेविड वार्नर का औषत स्ट्राइक रेट 41.41 का है, वही उसके नाम आईपीएल इतिहास में 4 सेंचुरी और 61 हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
डेविड वार्नर ने पूरे आईपीएल इतिहास में अभी तक 646 चौके और 226 शानदार छक्के लगाए हैं, और इसी के साथ डेविड वार्नर ने पूरे विश्व में अपने नाम के कृतिमान को और भी शानदार बनाया है।
TOP 4
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस यानि MI की ओर से खेलने वाले भारतीय खिलाडी रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में कुल 237 मैच खेले हैं। जिसमें कि उन्होंने 6211 रन बनाए हैं, उन्होंने 238 इलिंग मैच भी खेले है, जिसमे वह 28 बार नावाद रहे थे। रोहित शर्मा का औषत स्ट्राइक रेट 29.57 का है, वही उसके नाम आईपीएल इतिहास में 1 सेंचुरी और 42 हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
रोहित शर्मा ने पूरे आईपीएल इतिहास में अभी तक 554 चौके और 257 शानदार छक्के लगाए हैं, और इसी के साथ रोहित शर्मा ने पूरे विश्व में अपने नाम के कृतिमान को और भी शानदार बनाया है।
TOP 5
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स यानि CSK की ओर से खेलने वाले भारतीय खिलाडी सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में कुल 205 मैच खेले हैं। जिसमें कि उन्होंने 5528 रन बनाए हैं, उन्होंने 200 इलिंग मैच भी खेले है, जिसमे वह 30 बार नावाद रहे थे। सुरेश रैना का औषत स्ट्राइक रेट 32.51 का है, वही उसके नाम आईपीएल इतिहास में 1 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
सुरेश रैना ने पूरे आईपीएल इतिहास में अभी तक 506 चौके और 203 शानदार छक्के लगाए हैं, और इसी के साथ सुरेश रैन ने पूरे विश्व में अपने नाम के कृतिमान को और भी शानदार बनाया है।
conclusion
हमें पूरी उम्मीद है, कि यह जानकारी आपको बिल्कुल पसंद आया होगा। और आपके मन में जो भी सवाल चल रहा होगा, इस चीज को लेकर उसका उत्तर आपको मिल गया होगा। अगर आपको यह जानकारी पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपके मन में इसके अतिरिक्त कोई और भी प्रश्न हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं।